मैडॉक फिल्म्स ने की Go Goa Gone के सीक्वल की घोषणा, साल 2021 में होगी रिलीज

maddock-films-announced-the-sequel-to-go-goa-gone--to-be-released-in-2021
[email protected] । Jan 15 2020 6:22PM

इरोज इंटरनेशनल और मैडॉक फिल्म ने बुधवार को2013 में आई जॉम्बी कामेडी फिल्म “गो गोवा गॉन” के बहु प्रतीक्षित सीक्वल की घोषणा की। निर्माताओं के अनुसार सीक्वल वहीं से शुरू होगा जहां से पहली फिल्म खत्म हुई थी। “गो गोवा गॉन 2” मार्च 2021 में रिलीज होगी।

मुंबई। इरोज इंटरनेशनल और मैडॉक फिल्म ने बुधवार को2013 में आई जॉम्बी कामेडी फिल्म “गो गोवा गॉन” के बहु प्रतीक्षित सीक्वल की घोषणा की। पहली फिल्म में सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी थे। फिल्म की कहानी के अनुसार, तीन दोस्त गोवा की ट्रिप पर जाते है, लेकिन वह ट्रिप उनके बुरे सपने जैसी साबित होती है।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड का कास्टिंग डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार, चलाता था सेक्स रैकेट

इसके बाद जॉम्बियों का शिकार करने वाले ड्रग डीलर की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान सभी को मुसीबत से बचाते हैं। निर्माताओं के अनुसार सीक्वल वहीं से शुरू होगा जहां से पहली फिल्म खत्म हुई थी। “गो गोवा गॉन 2” मार्च 2021 में रिलीज होगी।

इसे भी देखें-आखिर क्यों देखी जाए दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक'

All the updates here:

अन्य न्यूज़