कितना जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 के बारे में? आईफोन से भी है महंगा!

By विंध्यवासिनी सिंह | Sep 18, 2021

जी हां! प्राइस के मामले में एप्पल आईफोन को लोग एक स्टैंडर्ड मानते हैं, और ऐसा सोचते हैं कि यह दुनिया का सबसे महंगा फोन है। लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है! आईफोन से महंगा फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 है। 


आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसकी कीमत 135000 रुपए से शुरू होती है, और भारत में तो यह डेढ़ लाख की कीमत तक का मिलता है, लेकिन केवल कीमत के आधार पर इस फोन को नहीं आंका जा रहा है, बल्कि इसकी अन्य खासियतें भी ऐसी हैं जो आपका मन मोह लेगी।

इसे भी पढ़ें: 'जिओ फोन नेक्स्ट' की लॉन्चिंग टली, जानें कब खरीद सकते हैं इसको?

इस खूबसूरत फोन को तीन कलर में लांच किया गया है जिसमें फैंटम ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम सिल्वर के ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन हैं। वहीं अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 888  प्रोसेसर होने की बात कही है।


किसी भी स्मार्ट फोन के फर्स्ट इम्प्रेशन यानि कि डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 7.6 इंच का डिस्प्ले है, जो अपने रेंज में काफी बड़ा है। इस फोन में कैमरे की बात करें तो 12-12-12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे आपको पीछे दिखेंगे, जबकि सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


फोन के बैट्री बैकअप की बात की जाये तो 4400 एमएएच की डुअल-सेल बैटरी दी गई है, जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।


फोन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल हुआ है, जो इस फोन की बड़ी खासियत भी है।


ऊपर बताई गई चीजें तो इस फोन की खासियत की झलक मात्र हैं, लेकिन सबसे बड़ी चीज है जो आप सैमसंग के इस फोन में देखेंगे वह है 'फोल्डेबल स्माटफोन'। इसके साथ ही आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह फोन वाटर रेसिस्टेंट है, और यह दुनिया का सबसे पहला फोल्डेबल फोन है जो 'वाटर रेसिस्टेंट' है।

इसे भी पढ़ें: 5 कैमरे व दमदार बैटरी संग सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी लॉन्च, जानें फीचर्स

इस फ़ोन में 7.6 इंच प्राइमरी QXGA+ (2208x1768 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 22.5:18, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेंसिटी 374 पिक्सल प्रति इंच है, जो इस फोन को बेहद खास बनाती है।


फोन में जो कवर स्क्रीन दी गई है वह 6.2 इंच की एचडी कवर स्क्रीन है, जिसका डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 24.5:9, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पिक्सल डेंसिटी 387 पिक्सल प्रति इंच है।


इस फोन में फोल्डिंग स्क्रीन के टॉप पर भी अंडर डिस्पले कैमरा दिया गया है और यही सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की बड़ी खूबी है, जो दूसरे फोल्डेबल हैंडसेट्स को टक्कर देने वाली है। अंडर डिस्पले कैमरा 4 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है

इसे भी पढ़ें: एक ट्रिक से खाली करें अपने फोन में भरी हुई सारी स्टोरेज

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G की सुविधा तो है ही, वाई-फाई 6, 4G LTE, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) जैसे सपोर्ट भी दिए गए हैं। 

 

इसके साथ ही इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इस फोन में आपको S Pen सपोर्ट भी मिलेगा जो सैमसंग ने Wacom कंपनी के साथ मिल कर डिजाइन किया है। वहीं भारत में इस फोन की कीमत की बात करें तो तकरीबन डेढ़ लाख के आसपास पड़ेगी, जो आईफोन से काफी महंगी है।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल