सतनकुलम हिरासत उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार SSI पॉलदुरै की कोरोना संक्रमण से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2020

मदुरै। सतनकुलम पुलिस थाने में हिरासत में प्रताड़ीत किए जाने के बाद पिता और बेटे की मौत के मामले में गिरफ्तार 10 पुलिस कर्मियों में से एक उप निरीक्षक की सोमवार को मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से संकमित था। पुलिस ने बताया कि एसएसआई पॉलदुरै (56) ने सरकारी राजाजी अस्पताल (जीआरएच) में तड़के अंतिम सांस ली। उल्लेखनीय है कि तूतीकोरिन जिले के रहने वाले जयराज और उनके बेटे को अनुमत समय सीमा से इतर अपनी दुकान खोले रख निषेधाज्ञा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को पुलिसकर्मियों ने सतनकुलम पुलिस थाने में कथित तौर पर प्रताड़ित किया और उन्हें कोविलपट्टी उपजेल में बंद कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: तूतीकोरिन मामले की जांच कर रहे दो और CBI अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित 

कोविलपट्टी में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 22 जून को बेनिक्स की मौत हो गई थी और अगले दिन उसके पिता ने भी दम तोड़ दिया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए 10 पुलिस कर्मियों में से पॉलदुरै एक था। वह केन्द्रीय जेल में बंद था लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसे पिछले महीने जीआरएच में भर्ती कराया गया था। मामले की जांच शुरुआत में सीबी-सीआईडी ने की थी लेकिन अब सीबीआई कर रही है।

प्रमुख खबरें

Mumbai North East BJP Candidate Mihir Kotecha ने विपक्ष पर साधा निशाना, काँग्रेस को कहा डूबती नैया

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया