सिंधिया के तीखे तेवरों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बढ़ाई सरगर्मी

By दिनेश शुक्ला | Sep 18, 2019

पिछले दो महीने से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चली आ रही राजनीतिक उठापटक के बीच मंगलवार को कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां और तेज हो गई। हालांकि इस मुलाकात को प्रदेश में बाढ़ की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्य को लेकर हुई भेंट बताया जा रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री निवास से निकले सिंधिया ने अपने पारंपरिक अंदाज में यह कहकर सबको एक बार फिर चौंका दिया की प्रदेश अध्यक्ष का फैसला कांग्रेस लेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से लगभग 35 मिनट चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री से किसी भी राजनीतिक विषय पर चर्चा ना होने की बात सिंधिया ने कही। ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले 3 दिनों से मध्यप्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिल रहे हैं इस दौरान वह व्यक्तिगत रूप से ही कई लोगों से उनके घर जाकर मिले जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में यह कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए लॉबिंग करने में जुटे हैं।

इसे भी पढ़ें: MP कांग्रेस के नए कैप्टन पर सस्पेंस बरकरार, पिता और दादी की राह पर चल ज्योतिरादित्य बदल देंगे प्रदेश की सियासत?

वहीं पिछले सप्ताह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच सिंधिया ने यह साफ कर दिया था कि उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए कोई समय नहीं मांगा जबकि सियासी गलियारों में यह खबर तेज थी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात करना चाह रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने समय भी लिया है हालांकि यह मुलाकात नहीं हो पाई। दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस में आपसी तनातनी के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर पूरी स्थिति जानी थी साथ ही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी उन्होंने कमलनाथ से चर्चा की थी ऐसा बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके बाद सोनिया गांधी से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन अभी तक यह मुलाकात नहीं हो पाई है जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान छेड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: पीड़ितों को राहत में राजनीति नहीं, केन्द्र सरकार फंड जारी करेः सिंधिया

सोशल मीडिया पर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उनके समर्थक सक्रिय हैं जबकि मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से हुई मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अपने राजशी तेवर के साथ सीएम से मुलाकात के बाद निकलते नजर आते हुए दिखाई दिए और बाद में मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का फैसला तो कांग्रेस करेगी से यह अंदाजा लगाया जा रहा है की मुख्यमंत्री कमलनाथ से हुई मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया संतुष्ट नहीं हुए जिसके चलते यह तेवर उन्हें दिखाने की जरूरत पड़ी।

 

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई