BCCI ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड ही बन गया चोर, लाखों की IPL जर्सी पर किया हाथ साफ

By Kusum | Jul 30, 2025

बीसीसीआई के मुंबई ऑफिस का सिक्योरिटी गार्ड ही चोर बन गया। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में लाखों का सामान चोरी हो गया। इस दौरान जिस शख्स को पकड़ा गया वो और कोई नहीं बल्कि ऑफिस का सिक्योरिटी गार्ड ही है। बीसीसीआई को इस चोरी की जानकारी तब हुई जब बोर्ड का इंटरनल ऑडिट हुआ। इस मामलेमें सिक्योरिटी मैनेजर को अरेस्ट कर लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने आईपीएल 2025 की 261 जर्सियां चोरी की हैं, जिनकी कीमत 6.52 लाख रुपये बताई जा रही है। 

 

वहीं आरोपी का नाम फारूक असलम खान हैं, जो बीसीसीआई ऑफिस की सिक्योरिटी का हिस्सा है। कथित तौर पर चर्चगेट के वानखेड़े स्टेडियम स्थिति बीसीसीआई के ऑफिस से असलम खान एक स्टोररूम से जर्सियों का एक पूरा कार्टन चुरा ले गया। पुलिस के अनुसार हर जर्सी की कीमत लगभग ढाई हजार रुपये थी और चोरी हुए सामान की कुल कीमत साढ़े 6 लाख रुपये के करीब बैठती है। 


इस महीने की शुरुआत में बीसीसीआई अधिकारियों ने एक ऑडिट किया था जिसमें जर्सी का स्टॉक कम पाया गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि आईपीएल 2025 खत्म होने के कुछ ही दिनों के बाद 13 जून को फारुख असलम खान को स्टोररूम से एक बड़ा कार्डबोर्ड बॉक्स ले जाते हुए देखा गया। जिससे तुरंत शक पैदा हुआ और इसके बाद 17 जुलाई को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में असलम खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। 


वहीं पुलिस जांच में पता चला कि असलम ने चोरी की हुई जर्सियां हरियाणा के एक ऑनलाइन डीलर को बेच दी थीं, जिससे उसने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया था। इस शख्स ने कथित तौर पर डीलर को बताया था कि बोर्ड कार्यालय में नवीनीकरण काम के कारण स्टॉक क्लीयरेंस सेल के तहत जर्सियां बेची जा रही थीं। 

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत