कमजोर मांग से सोने में 320 रुपये की गिरावट, चांदी में तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2018

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से वृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 320 रुपये की गिरावट के साथ 32,220 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग से चांदी की कीमत 250 रुपये मजबूत होकर 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने में दबाव रहा।

 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 320-320 रुपये घटकर क्रमश: 32,220 रुपये और 32,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, गिन्नी 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,245.64 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 14.71 डॉलर प्रति औंस था।

 

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स 150 अंक, निफ्टी 54 अंक चढ़ा, यस बैंक का शेयर छह प्रतिशत टूटा

 

हाजिर चांदी का भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 38,800 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी में चांदी का 170 रुपये की तेजी के साथ 38,351 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा।

प्रमुख खबरें

NDA ने आंध्र प्रदेश में जारी किया घोषणापत्र, चंद्रबाबू नायडू के मुस्लिम आरक्षण के वादे से दिखी दूरी

इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा है अमृतपाल सिंह, जानें यहां पूरी जानकारी

T20 Wordl Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, एक अनकैप्ड खिलाड़ी को मिला मौका

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मिचेल मार्श होंगे कप्तान, स्टीव स्मिथ बाहर