उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2018

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 35 अंक की बढ़त के साथ 34,450.77 अंक पर पहुंच गया। यह इसका दो महीने से अधिक का उच्चस्तर है।रीयल्टी, स्वास्थ्य सेवा, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और आईटी कंपनियों के शेयरों में सतत लिवाली देखी गई। ब्रोकरों ने कहा कि कुछ बड़ी कंपनियों के उत्साहवर्धक नतीजों से भी बाजार धारणा को बल मिला। उन्होंने कहा कि नकारात्मक एशियाई संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरूआत और रुपये में गिरावट के रुख से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। आज कारोबार के दौरान एक समय टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस ) का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर के पार निकल गया। बाद में यह इससे कुछ नीचे बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 34,493.69 अंक पर खुला। मुनाफावसूली से यह 34,259.27 अंक तक नीचे आने के बाद में यह फिर 34,663.95 अंक के उच्चस्तर तक गया।

अंत में सेंसेक्स 35.19 अंक या 0.10 प्रतिशत के लाभ से 34,450.77 अंक पर बंद हुआ। यह पांच फरवरी के बाद इसका उच्चस्तर है। उस दिन सेंसेक्स 34,757.16 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,638.35 अंक के उच्चस्तर तक जाने के बाद अंत में 20.65 अंक या 0.20 प्रतिशत के लाभ से 10,584.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,514.95 अंक के निचले स्तर तक भी आया। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 111.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे , जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 21.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

 

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत