शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई 120 अंकों की छलांग, निफ्टी भी ऊपर चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2022

मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 120 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 122.58 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 61,345.61 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 37.65 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,293.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.62 प्रतिशत की तेजी मारुति में हुई।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महमारी के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था ने लगाई लंबी छलांग

इसके अलावा एसबीआई, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाइटन और विप्रो में गिरावट देखी गई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 12.27 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,223.03 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 2.05 अंक या 0.01 फीसदी टूटकर 18,255.75 पर बंद हुआ था। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई और तोक्यो में बढ़त थी, जबकि हांगकांग और सोल लाल रंग में थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत बढ़कर 86.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

प्रमुख खबरें

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी