सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर, निफ्टी 13,100 अंक के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2020

मुंबई। विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश के चलते शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 13,100 अंक के पार निकल गया। कारोबारियों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और अन्य एशियाई बाजारों के रुख से घरेलू शेयर बाजारों की धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 505.72 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 44,655.44 अंक पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बावजूद कार कंपनी मारुति की बिक्री में आई तेजी

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.10 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,109.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। यह पांच प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो भी बढ़त लिए रहे। वहीं दूसरी तरफ कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई। आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 7,712.98 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की मजबूती के साथ 73.68 पर बंद हुआ। इसके अलावा शंघाई, तोक्यो, हांगकांग और सियोल के बाजार भी लाभ के साथ बंद हए। इस बीच वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.10 प्रतिशत गिरकर 47.83 डॉलर प्रति बैरल रहा।

प्रमुख खबरें

Liquid Lipstick लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना खराब हो सकते हैं आपके होंठ

नाबालिग से बलात्कार एवं उसे गर्भवती करने के आरोप में बिहार से एक व्यक्ति धरा गया

Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम को गुलाब व इत्र चढ़ाने से पूरी होती है हर मनोकामना, जानिए इसका महत्व

Bathinda Lok Sabha: हरसिमरत कौर को दोबारा मिलेगी जीत? AAP-कांग्रेस उम्मीदों पर फेर देगी पानी