कोरोना संकट के बावजूद कार कंपनी मारुति की बिक्री में आई तेजी

maruti

मारुति की बिक्री नवंबर में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,223 इकाई पर पहुंच गया है।नवंबर, 2019 में घरेलू बाजार में उसने 1,43,686 वाहन बेचे थे। कंपनी की मिनी कारों....आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 15.1 प्रतिशत घटकर 22,339 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 26,306 इकाई रही थी।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री नवंबर में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,223 इकाई पर पहुंच गईं। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 1,50,630 वाहन बेचे थे। मारुति ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री मामूली बढ़कर 1,44,219 इकाई पहुंच गई। नवंबर, 2019 में घरेलू बाजार में उसने 1,43,686 वाहन बेचे थे। कंपनी की मिनी कारों....आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 15.1 प्रतिशत घटकर 22,339 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 26,306 इकाई रही थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 1.8 प्रतिशत घटकर 76,630 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 78,013 इकाई रही थी।

इसे भी पढ़ें: भारत की विनिर्माण गतिविधियां पड़ी सुस्त, नवंबर में तीन महीने के निचले स्तर पर पंहुचा PMI

हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 29.1 प्रतिशत बढ़कर 1,870 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 1,448 इकाई रही थी। इसी तरह यूटिलिटी वाहनों.....विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 2.4 प्रतिशत बढ़कर 23,753 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 23,204 इकाई रही थी। नवंबर में कंपनी का निर्यात 29.7 प्रतिशत बढ़कर 9,004 इकाई पर पहुंच गया। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 6,944 वाहनों का निर्यात किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़