दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अभिनेता शाहिद कपूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2018

मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों काफी खुश हैं क्योंकि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा करने का फैसला उनका और उनकी पत्नी मीरा राजपूत का था। शाहिद और मीरा को 20 महीने की एक बेटी है। उन्होंने अपनी बेटी मिशा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘बड़ी बहन’’। इसके साथ उन्होंने घोषणा कि वहे अपने दूसरे शिशु की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

शाहिद ने रात दादासाहब फाल्के फाउंडेशन पुरस्कार कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मैं काफी खुश हूं। हमने महसूस किया कि इसे हर किसी के साथ साझा किया जाना चाहिए। मीरा ने कहा कि वह इसे इंस्टाग्राम पर डालना चाहती है ... । ’’ शाहिद ने अपने छोटे भाई ईशान को उनकी पहली फिल्म ‘‘बियोंड दि क्लाउड्स’’ के लिए मिल रही प्रशंसा पर भी खुशी जतायी। उन्होंने कहा कि ईशान को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। 

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत