‘शमशेरा’ इसलिए नहीं चली क्योंकि उसका कंटेंट अच्छा नहीं था: रणबीर कपूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2022

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी पिछली फिल्म “शमशेरा” के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बुधवार को कहा कि किसी फिल्म के फ्लॉप होने का एक ही कारण हो सकता है और वह है उसका कंटेंट (विषय सामग्री) अच्छा नहीं होना। कपूर ने हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म “ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा” के प्रचार के लिए यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। इस फिल्म में अभिनेत्री और उनकी पत्नी आलिया भट ने भी अभिनय किया है। कपूर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि हाल के दिनों में हिंदी फिल्मों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा, “मैं अपनी फिल्म का उदाहरण देता हूं।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर

दूसरी फिल्मों के बारे में मैं बात नहीं करूंगा। कुछ सप्ताह पहले मेरी फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज हुई थी। तब मैंने किसी तरह की नकारात्मकता महसूस नहीं की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। ऐसा शायद इसलिए हुआ हो कि दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई हो। अंतत: कहानी ही महत्व रखती है।”

इसे भी पढ़ें: फिल्म उद्योग में क्या विदेशियों के हाथों अपनी नौकरी गंवा रहे हैं भारतीय ?

हाल के दिनों में, आमिर खान अभिनीत “लाल सिंह चड्ढा”, रणवीर सिंह की “जयेशभाई जोरदार”, अक्षय कुमार की “बच्चन पांडे”, “सम्राट पृथ्वीराज” और “रक्षा बंधन” जैसी हिंदी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं। “रॉकस्टार”, “बर्फी!”और “संजू” जैसी फिल्मों के लिए प्रशंसा पा चुके कपूर ने कहा कि दर्शकों का मनोरंजन तभी होगा जब उन्हें अच्छा कंटेट परोसा जाएगा।

प्रमुख खबरें

Akhlaq Case के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने के कदम पर अदालत 23 दिसंबर को दलीलें सुनेगी

Income Tax Department ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुड़ी कंपनी समेत कई खाद्य कंपनियों पर छापेमारी की

Online Betting मामले की जांच के तहत ED ने उत्तर प्रदेश के YouTuber के नौ ठिकानों पर छापा मारा

‘शिक्षा का अधिकार’ के मूल उद्देश्य को विफल करती है अध्यापकों की अनुपस्थिति: Allahabad High Court