चुप कराओ, अलग करो, कुचल दो यह मोदी सरकार के शासन का स्टाइल है: राहुल गांधी

By अनुराग गुप्ता | Feb 02, 2021

नयी दिल्ली। किसान आंदोलन से जुड़े ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाए जाने के मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वॉयनाड सांसद राहुल गांधी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने खबर की एक प्रति को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपलोड किया और लिखा कि यह मोदी सरकार के शासन का स्टाइल है, चुप कराओ, अलग करो, कुचल दो। 

इसे भी पढ़ें: सरकार की योजना भारत की संपत्ति ‘अपने पूंजीपति मित्रों’ के हवाले करने की: राहुल 

उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने कई अकाउंट पर रोक लगा दी जिनमें से कुछ अकाउंट नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के वर्तमान प्रदर्शन से जुड़े हैं। जिन अकाउंट पर रोक लगाई गई है उनमें किसान एकता मोर्चा और बीकेयू एकता उग्राहन शामिल हैं। इनके अलावा ट्विटर ने 250 के करीब अकाउंट पर रोक लगा दी। 

इसे भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, राहुल-प्रियंका ने पूछा सरकार से सवाल 

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं। इससे कुछ घंटे पहले राहुल गांधी ने किसान आंदोलन स्थल के पास में पुलिस द्वारा विछाई गई नुकीले कीले, कटीली तार, सीमेंट के बैरिकेट्स लगाए जाने की तस्वीरें शेयर की और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दीवार की बजाय, पुल बनवाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Mumbai Marine Drive पर आए लोगों ने नरेन्द्र मोदी को बताया सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी

Microsoft OneNote: काम करते समय हो रहे हैं परेशानी? आईए जानें माइक्रोसॉफ्ट एप के बेहतरीन एआई तकनीक के बारे में

ED की टीम आई तो उनकी भी आंखों में आंसू थे, अजित पवार द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर रोहित पवार का आया रिएक्शन