उन्होंने मुझे निराश किया, JDU में शामिल होते ही Shyam Rajak ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

By एकता | Sep 01, 2024

बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक रविवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री विजय चौधरी समेत कई शीर्ष नेता वहां मौजूद थे। बता दें, रजक ने 22 अगस्त को राजद से इस्तीफा दे दिया था।


जेडीयू में शामिल होने के बाद रजक ने कहा, 'मैं काम करना चाहता हूं और नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो काम पर ध्यान देते हैं, वो उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं जो आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़ रहे हैं। RJD में रिश्ते कार्यकर्ताओं के नहीं हैं। ये सिर्फ परिवार के सदस्यों के हैं।'


 

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat स्लीपर कोच की पहली झलक आई सामने, Ashwini Vaishnaw ने बताया कब लॉन्च होगी ट्रेन


रजक ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने आरक्षण के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि बंद कमरे में बैठकर आंदोलन नहीं होता है। उन्हें सड़क पर निकलकर पसीना बहाना चाहिए। जातिगत जनगणना पर रजक ने कहा, 'नीतीश कुमार ने बिहार में जाति आधारित जनगणना कराई और आरक्षण का दायरा बढ़ाने का फैसला किया। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है। नीतीश कुमार में मेरी पूरी आस्था है इसलिए जेडीयू में वापसी कर रहा हूं।'

 

इसे भी पढ़ें: इस्तीफे पर क्या बोले KC Tyagi? जेडीयू के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता Rajiv Ranjan Prasad की भी सामने आई प्रतिक्रिया


रजक ने इस अवसर पर कहा कि वह 'भावनाओं में बहकर' राजद में शामिल हो गए थे, लेकिन वहां उन्हें अपमानित महसूस हुआ। उन्होंने कहा, 'राजद आरोप लगा रहा है कि मैं सिर्फ इसलिए जदयू में शामिल हुआ हूं क्योंकि पार्टी सत्ता में है। उन्हें याद रखना चाहिए कि मैं मंत्री पद छोड़कर उनके साथ शामिल हुआ था। लेकिन, उन्होंने मुझे निराश किया।'

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई