स्कोडा ने 15.49 लाख रुपये में ऑक्टेविया का कॉरपोरेट संस्करण उतारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2019

नयी दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया का ' कॉरपोरेट संस्करण ' पेश किया। शोरूम में इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि 1.4 टीएसआई (एमटी) पेट्रोल इंजन ऑक्टेविया कॉरपोरेट संस्करण की कीमत 15.49 लाख रुपये जबकि 2.0 टीडीआई (एमटी) डीजल इंजन की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है।

इसे भी पढ़ें: ब्रोकर बनने योग्य नहीं हैं मोतीलाल ओसवाल, इंडिया इंफोलाइन: सेबी

स्कोडा का दावा है कि 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन कार 150 पीएस का पावर जेनरेट करती है और 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह कार 8.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम रफ्तार 219 किमी प्रति घंटे है।

इसे भी पढ़ें: PACL निवेशक 30 अप्रैल तक रिफंड के लिए कर सकते हैं आवेदन: SEBI

वहीं , दूसरी ओर 2.0 टीडीआई डीजल इंजन 143 पीएस का पावर जेनरेट करती है और यह कार छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। डीजल संस्करण 8.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 218 किमी प्रति घंटे है। कंपनी ने दावा किया है कि डीजल संस्करण 21 किमी प्रति घंटे का माइलेज देगा।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान