नवनीत और रवि राणा को गिरफ्तार करने से पहले नहीं ली गई स्पीकर की अनुमति, वकील रिजवान मर्चेंट बोले- अवैध है गिरफ्तारी

By अनुराग गुप्ता | Apr 23, 2022

मुंबई। मुंबई पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट का बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है। दरअसल, नवनीत राणा और रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने बाद यूटर्न ले लिया। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और उनके विधायक पति को किया गिरफ्तार, अमरावती सांसद ने भाजपा नेताओं से मांगी मदद 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वकील रिजवान मर्चेंट ने बताया कि नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 153A, 35, 37, 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि यह जमानती अपराध है। लेकिन मेरे मुवक्किलों का कहना है कि गिरफ्तारी अवैध और असंवैधानिक है क्योंकि वे दोनों लोक सेवक हैं।

उन्होंने कहा कि राणा दंपत्ति को गिरफ्तार करने से पहले स्पीकर की अनुमति लेनी चाहिए थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार धारा 41ए का नोटिस केस की स्थापना से 14 दिनों के भीतर दिया जाना चाहिए था, जो नहीं दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धारा 149 के नोटिस का सम्मान करते हुए दोनों घर के अंदर बंद थे। इसलिए गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है।

उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल ने मेरे कहने पर उनके आवास के बाहर हमला करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि इस अवैध गिरफ्तारी को वापस लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार को बहुत समय दिया जा रहा है और अगर यह मामला अदालत में जाता है तो हम अदालत की कार्यवाही के माध्यम से रिहाई का आदेश लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: राणा मामले को लेकर उद्धव सरकार पर बरसे देवेंद्र फडणवीस, बोले- रास्ते में जाने वाले हर व्यक्ति पर हमला करना कौन सी राजनीति है ? 

क्या है पूरा मामला ?

नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। जिसको लेकर शिवसैनिक उनके घर के नीचे एकत्रित हो गए। हालांकि नवनीत राणा अपने घर से बाहर नहीं निकलीं और मातोश्री में हनुमान चलीसा के पाठ को लेकर यूटर्न भी ले लिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया। हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए परन्तु जो हनुमान चालीसा हम करने वाले थे, वो कई भक्त वहां मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। कहीं न कहीं ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज़ वहां तक पहुंची है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से छीनी Orange cap, जसप्रीत बुमराह के सिर सजी पर्पल कैप

London Mayor Election: लंदन का मेयर कौन? आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला, सादिक खान को चुनौती दे रहे दिल्ली के तरुण गुलाटी

लॉन्च होने जा रही Bajaj Pulsar NS400, जानें क्या होगा खास और कितनी है कीमत

झारखंड कांग्रेस का X अकाउंट क्यों कर दिया गया सस्पेंड? जानें कौन सा फेक वीडियो पोस्ट करने पर गिरी गाज