Manoj Bajpayee की इस सीधी-सादी सलाह से अपनी शादी और रिश्तों को मजबूत बनाएं

By एकता | Dec 05, 2025

लोग अकसर अपनी जिंदगी को सितारों से जोड़ते हैं, इसलिए यहां हम आपको बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी की शादीशुदा जिंदगी के बारे में बता रहे हैं। ‘द फैमिली मैन 3’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी 15 साल पुरानी शादी और रिश्तों को संभालने के तरीके पर खुलकर बात की।


मनोज बाजपेयी ने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी हमेशा से शांत, समझदार और स्थिर रही है। उन्होंने कहा कि आजकल जहां कई लोगों की शादी में अनावश्यक लड़ाई-झगड़े, गलतफहमियां और ड्रामा देखने को मिलता है, वहीं उन्होंने और उनकी पत्नी ने बहुत कम झगड़ों के साथ 15 साल एक साथ बिताए।


उनकी शादी कितनी अलग रही?

फेमस होने के बावजूद उनका रिश्ता कभी मीडिया की निगाहों में विवादों के कारण नहीं आया। वे कहते हैं कि आजकल लोग छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ देते हैं, लेकिन एक मजबूत रिश्ते के लिए धैर्य, समझ और संवाद बेहद जरूरी है।


ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की फाउंडर करिश्मा मेहता के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी शादी में दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा महत्व दिया और किसी बात को लेकर अनावश्यक अहम या जिद नहीं दिखाई। यही वजह है कि उन्होंने 15 साल बहुत अच्छे से साथ बिताए।

 

इसे भी पढ़ें: Breakup के बाद Ex को कॉल-टेक्स्ट करने की ललक को कैसे रोकें?


उनकी सलाह हर किसी के काम की है

मनोज बाजपेयी का कहना है कि शादी को सफल बनाना सिर्फ सेलिब्रिटी या आम इंसान का सवाल नहीं है। रिश्ता दोनों की बराबर मेहनत और ईमानदारी मांगता है। उन्होंने कहा, 'प्यार आसान नहीं है। आपको अपना अहंकार, अपनी जिद, अपने गलत-सही का घमंड छोड़ना पड़ता है। तभी आप शादी जैसे मजबूत और लंबे रिश्ते में आगे बढ़ पाते हैं।'


उनका कहना है कि अगर आप अपने पार्टनर को समझेंगे, छोटी चीजों पर झुक जाएंगे और रिश्ते को अहमियत देंगे, तभी आपकी शादी लंबे समय तक खुशहाल रहेगी।

प्रमुख खबरें

Australian Open Final: रिकॉर्ड 25वें खिताब पर Djokovic की नजर, खिताबी जंग में Alcaraz से महामुकाबला

Powerplay में Team India की जान हैं Ishan Kishan, 5th T20 में वापसी पर आया बड़ा अपडेट

Meesho Q3 Results: फेस्टिव सीजन में खर्च बना मुसीबत, घाटा 12 गुना बढ़कर 491 करोड़ पहुंचा।

हिमालय क्षेत्र की बर्बादी से नेताओं को नहीं कोई सरोकार