स्टुडियो प्रबंधक ने मेरा बलात्कार किया था: रोज मैक्गोवान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2016

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री रोज मैक्गोवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार एक स्टूडियो के मालिक ने उसका बलात्कार किया था। ‘वेराइटी’ की खबरों के अनुसार, फिल्म ‘‘द डूम जेनेरेशन’’ की 43 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्वीटर पर एक हैशटैग ‘‘..व्हाइ वुमेन डॉन्ट रिपोर्ट’’ के जरिये आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘क्योंकि यह हॉलीवुड-मीडिया में एक जगजाहिर राज है और उन्होंने मेरे बलात्कारी की चापलूसी कर मुझे शर्मिंदा किया। यह वक्त है कि दुनिया में कुछ ईमानदारी हो।’’ मैक्गोवान ने उस स्टूडियो का उल्लेख नहीं किया जिसके संदर्भ में उन्होंने बात कही। 

 

बहरहाल, उन्होंने कहा कि वह इस कथित घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराएंगी क्योंकि एक महिला फौजदारी वकील ने उनको बताया कि अब वह बलात्कारी के खिलाफ मुकदमे को कभी जीत नहीं पाएंगी क्योंकि एक फिल्म में उन्होंने एक अंतरंग दृश्य किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''एक महिला फौजदारी वकील ने बताया कि मैं उस स्टूडियो मालिक के खिलाफ कभी जीत नहीं सकती क्योंकि मैंने एक फिल्म में एक सेक्स सीन किये हैं।''

प्रमुख खबरें

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार

Hardoi में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

Turkey Plane Crash | लीबियाई मिलिट्री चीफ को ले जा रहा प्लेन तुर्की के हेमाना में क्रैश, सभी यात्रियों की मौत, ब्लैक बॉक्स की जांच शुरू