रामपुर में उप निरीक्षक 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2023

उत्‍तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने मंगलवार को यहां एक उप निरीक्षक (दरोगा) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गंज थाने के थाना पाखर चौकी प्रभारी (उप निरीक्षक) सुधीर कुमार को एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। अधिकारी के अनुसार दरोगा एक पीड़ित से उस मामले में रिश्वत की मांग रहे थे, जिसकी वह विवेचना कर रहे थे।

पीड़ित अकरम ने इसकी शिकायत पुलिस की मुरादाबाद एसीओ टीम से की थी और तय कार्यक्रम के मुताबिक जब वह एसआई को रिश्वत देने पहुंचा तो टीम ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया।

एसीओ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद फैजल सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुलिस कर्मी द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि उप निरीक्षक सुधीर कुमार जब मंगलवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे, तभी रंगे हाथ पकड़े गये। इस मामले में एसीओ की ओर से सुधीर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi ने पुस्तकों और पुस्तकालयों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया

Kasaragod में सतर्कता विभाग ने सर्वेक्षण अधिकारी की एवज में रिश्वत लेते एजेंट को गिरफ्तार किया

Congress leaders ने केरल के मुख्यमंत्री को बेदखली विवाद पर कर्नाटक के मामलों से दूर रहने की सलाह दी

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए