SCO के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचीं सुषमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017

सोची (रूस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर-सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के सोची शहर पहुंचीं। शिखर सम्मेलन 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा। इसमें खाड़ी क्षेत्र एवं अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय परिदृश्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। जून में भारत और पाकिस्तान एससीओ के पूर्णकालिक सदस्य बने थे।

यह चीन के वर्चस्व वाला एक सुरक्षा समूह है जिसे अमेरिका की अगुवाई वाले नाटो का जवाब माना जाता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 30 नवंबर और एक दिसंबर को एससीओ के शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शानदार शहर सोची पहुंच गई हैं।’’ भारत इस सम्मेलन में आतंकवाद पर काबू पाने के लिए ठोस क्षेत्रीय एवं वैश्विक प्रयासों पर जोर दे सकता है।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत