By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2018
लंदन। पीटर सेच्स की गलती के कारण आर्सेनल को इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल में स्वान्सी के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जबकि लिवरपूल ने हडर्सफील्ड के खिलाफ जीत दर्ज की। लिबर्टी स्टेडियम में खेले गये मैच में आर्सेनल के गोलकीपर सेच्स के पास गोल बचाने का मौका था लेकिन वह इसमें नाकाम रहे जिससे जोर्डन आयू ने स्वान्सी की तरफ से दूसरा गोल दाग दिया।