AUS से मिली हार को तमीम ने किया स्वीकार, बोले- उम्मीदों के अनुरूप नहीं कर पाया प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2019

नाटिंघम। बांग्लादेश को तमीम इकबाल से काफी उम्मीदें हैं और बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि वह वर्तमान विश्व कप में अभी तक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे हैं। तमीम ने अब तक जो छह मैच खेले हैं उनमें वह केवल एक अर्धशतक जमा पाये हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में 62 रन बनाये लेकिन उनकी टीम को तब भी हार झेलनी पड़ी। पहले के मैचों में भी वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप खेलने का मौका मिलने पर बेहद आभारी महसूस करते हैं वार्नर

तमीम ने बांग्लादेश की प्रतियोगिता में लगातार तीसरी हार के बाद कहा, ‘पिछले मैच में मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा ही था लेकिन मैं इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा।’ उन्होंने कहा कि टीम को मुझसे काफी उम्मीदें हैं। मुझे खुद से बहुत उम्मीदें हैं और अभी तक मैं उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं। मैंने कुछ अवसरों पर गलत शाट खेलकर विकेट गंवाया। मुझे अधिक अनुशासित होकर खेलना होगा।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल को लेकर डीके शिवकुमार ने अमित शाह पर बोला हमला, कहा- अभी भी जेडीएस के साथ गठबंधन में क्यों?

LSG vs MI IPL 2024: लखनऊ और मुंबई के बीच भिड़ंत, यहां देखें दोनों की प्लेइंग 11

Uttar Pradesh : बिजनौर में ट्रक कार पर गिरा, आग लगने से कार चला रहे युवक की मौत

एक साथ होकर वोटों का जिहाद...सलमान खुर्शीद की भतीजी ने की मुसलमानों से की खास अपील