फाइनेंसर को धमकी देने के आरोप में तेलुगु फिल्म निर्माता पर मुकदमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2019

हैदराबाद। फिल्म फाइनेंसर प्रसाद वी पोटलुरी को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में तेलुगु फिल्मों के निर्माता बांडला गणेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पोटलुरी ने शिकायत की थी कि गणेश के सहयोगियों ने हैदराबाद स्थित उनके घर पर आकर धमकी दी थी। 

इसे भी पढ़ें: तनिष्ठा चटर्जी को BIFF में एशिया स्टार अवार्ड से किया गया सम्मानित

पोटलुरी ने एक टीवी चैनल को बताया कि गणेश के सहयोगी धन बकाया का मामला सुलझाने के नाम पर शुक्रवार को उनके घर में दाखिल हुए। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने अपशब्द कहे और बकाया मांगने पर नतीजे भुगतने की धमकी दी। 

इसे भी पढ़ें: ऋतिक और टाइगर की ‘वॉर’ ने तीन दिन में 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर गणेश और उसके दो सहयोगियों पर धोखाधड़ी, जबरन घर में घुसने और आपराधिक धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पोटलुरी के मुताबिक गणेश पर उनका करीब सात करोड़ रुपये का बकाया है। 

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

Karnataka | सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा का पोता Prajwal Revanna? सीएम सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश, विरोध प्रदर्शन भी जारी

Putin ने शायद रूसी विपक्षी नेता Navalny की मौत का आदेश नहीं दिया था: अमेरिकी अधिकारी

Air Force ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को हवाई मार्ग के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया