नेपाल से तनाव: बिहार सीमा पर 21 लोग हिरासत में, मुख्य सचिव ने सुरक्षा घेरा मजबूत करने के दिए निर्देश

By अंकित सिंह | Sep 11, 2025

नेपाल में राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के बीच जेल से कैदियों के भागने की घटनाओं के बाद भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ गया है। बिहार के सीतामढ़ी, जो नेपाल की सीमा से सटा है, में जलेश्वर जेल से कैदियों द्वारा कथित तौर पर भारत में प्रवेश करने की कोशिश के बाद कम से कम 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने पड़ोसी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: सब इनकी वजह से हुआ...नेपाल के दंगों में भारत का नाम लेकर भागे बेदखल PM ओली


सीतामढ़ी के एसपी अमित रंजन ने बताया कि नेपाल के जलेश्वर में जेल से भागने की घटना के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है और 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी पुलिस थाने अलर्ट पर हैं और स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी में बसों और वाहनों की जाँच की जा रही है। वहीं, नेपाल में हाल ही में हुए 'Zen Z' द्वारा आंदोलन और जेल तोड़कर भागने की घटनाओं के मद्देनजर, बिहार सरकार ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। आज दिनांक 10 सितंबर, 2025 को बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नेपाल की सीमा से सटे सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक (SPs) और जिलाधिकारियों (DMs) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से भाग लिया।


इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नेपाल की हालिया घटनाओं से उत्पन्न होने वाली संभावित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करना था। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से सीमा पार से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। किसी भी व्यक्ति को गहन जाँच के बिना सीमा में प्रवेश न करने देने का सख्त आदेश दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी की हालत गंभीर: मीडिया रिपोर्ट


मुख्य सचिव ने राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों और महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं जैसे पुल, रेलवे स्टेशन, पावर प्लांट आदि पर भी कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। बैठक के दौरान, प्रत्यय अमृत ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की आपात स्थिति या अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होने पर वे सीधे उनसे या पुलिस महानिदेशक (DGP) से संपर्क कर सकते हैं। यह निर्देश अधिकारियों को त्वरित निर्णय लेने और किसी भी परिस्थिति में देरी से बचने में मदद करेगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी