नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी की हालत गंभीर: मीडिया रिपोर्ट

Nepal
प्रतिरूप फोटो
Social Media

चित्राकर को गंभीर हालत में कीर्तिपुर अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल की निदेशक डॉ. किरण नकर्मी ने कहा, उनकी हालत गंभीर है और इलाज के लिए लाए जाने के समय जैसी थी, वैसी ही है।

 नेपाल में हिंसा के दौरान झुलसीं राज लक्ष्मी चित्राकर (पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनल की पत्नी) की हालत गंभीर है और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। बुधवार को मीडिया में आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

मंगलवार को काठमांडू के दल्लू इलाके में खनल के आवास को भीड़ ने आग लगा दी थी। आवास के अंदर फंसी चित्राकर गंभीर रूप से झुलस गई थीं। मंगलवार को कुछ नेपाली मीडिया संस्थानों ने बताया था कि अस्पताल में उनकी मौत हो गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी।

हालांकि, काठमांडू पोस्ट अखबार ने बुधवार को बताया कि चित्राकर की हालत स्थिर लेकिन गंभीर है। चित्राकर को गंभीर हालत में कीर्तिपुर अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल की निदेशक डॉ. किरण नकर्मी ने कहा, उनकी हालत गंभीर है और इलाज के लिए लाए जाने के समय जैसी थी, वैसी ही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़