विदिशा के वायरल वीडियो का सच, बुजुर्ग ने कहा कोई शर्त नहीं लगी थी

By सुयश भट्ट | Jan 17, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर से वायरल है। इस वायरल वीडियो को देखें तो इसमें एक बुजुर्ग नाली का पानी पी रहा है। इसके साथ ही इस बाबत यह दावा भी किया जा रहा था कि महज दो हजार रुपये की शर्त को लेकर उक्त बुजुर्ग ने नाली का पानी पिया था।

वहीं जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब से ही लोग पूर्व सरपंच के पति पर अनेकों सवाल उठा रहे थे। इसके साथ ही बुजुर्ग की मजबूरी पर सहानुभूति जता रहे थे। ये मामला विदिशा के आनंदपुर थाना क्षेत्र स्थित जावती गांव का बताया गया है। इस वायरल वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय थानेदार से भी लोगों ने कई सवाल किए थे। इस पर उन्होंने कहा था कि मेरे पास कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी ने लॉन्च किया संगठन ऐप, CM शिवराज समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद 

आपको बता दें कि वायरल वीडियो पर बवाल होने पर 60 साल के पन्नालाल कुशवाहा ने इस पर सफाई देते हुए और मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे नाली का पानी पीने के लिए किसी ने भी मजबूर नहीं किया था। दरअसल नाली में एक सुपारी गिर गई थी। उसे उठाकर बुजुर्ग ने अपने पास रख लिया था। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया है। उन लोगों मजकिया लहजे में पूछा कि नाली में गिरे सुपारी का क्या करेंगे। इस पर पन्नालाल ने गुस्से में कहा कि मैं इसे खाऊंगा।

वहीं नाली में गिरी सुपारी को धोकर खाने की बात सुनकर लोगों ने पन्नालाल से कहा कि  क्या आप अब नाली का पानी भी पी जाएंगे। इस पर पन्नालाल ने कहा कि, तो इसमें बुराई क्या है। फिर उन्होंने अंजूरी से पानी लेकर नाली से पी लिया। तभी इसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने तुरंत बना लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America