Matcha की ये 2 रेसिपीज स्वाद और सेहत दोनों में हैं बेस्ट

By एकता | Jul 01, 2025

माचा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, हर कोई इसे आजमाने को बेताब है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह असल में है क्या? हैरानी की बात ये है कि माचा कुछ और नहीं बल्कि हरी चाय ही है, लेकिन एक खास अंदाज में। माचा दरअसल हरी चाय की पत्तियों का बारीक पिसा हुआ पाउडर होता है, जिसे घोलकर पिया जाता है, छाना नहीं जाता। चूंकि यह हरी चाय का ही एक रूप है, इसलिए इसमें एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपके शरीर को कई फायदे दे सकते हैं।


हालांकि, जैसा कि हर किसी को हरी चाय पसंद नहीं आती, माचा भी सभी की पसंद नहीं हो सकती। फिर भी, अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो यह सेहत के साथ-साथ स्वाद में भी शानदार साबित हो सकता है। आइए, हम आपको बताते हैं माचा की कुछ आसान रेसिपीज, जिन्हें आप घर पर ही आजमा सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: घर पर 10 मिनट में बनाएं इजराइल की फेमस डिश हम्मस, जानिए इसकी रेसिपी


माचा लैटे (Matcha Latte)

सामग्री:

1 टीस्पून माचा पाउडर, 2–3 टेबलस्पून गर्म पानी, 1 कप दूध (गाय का दूध या प्लांट-बेस्ड जैसे बादाम या ओट मिल्क) और शहद या मेपल सिरप (स्वाद अनुसार)


विधि:

एक कप में माचा पाउडर और गर्म पानी डालें। अच्छी तरह फेंटें जब तक कोई गांठ न रह जाए। दूध को गर्म करें और झाग बना लें। अब फेंटा हुआ माचा कप में डालें और ऊपर से गर्म दूध डालें। स्वाद के लिए शहद या मेपल सिरप मिलाएं। आपका हेल्दी माचा लैटे तैयार है।

 

इसे भी पढ़ें: बारिश की रिमझिम और गरमा गरम Roasted Tomato Soup की प्याली, इससे बेहतर क्या हो सकता है?


माचा स्मूदी बाउल (Matcha Smoothie Bowl)

सामग्री:

1 टीस्पून माचा पाउडर, 1 केला (फ्रोजन), ½ कप ग्रीक योगर्ट या नारियल योगर्ट, ½ कप बादाम दूध या नारियल पानी, टॉपिंग: कटे फल (जैसे स्ट्रॉबेरी, कीवी), ग्रेनोला, चिया सीड्स, नारियल की कतरनें


विधि:

माचा पाउडर, केला, योगर्ट और दूध को ब्लेंडर में डालें और स्मूद ब्लेंड कर लें। तैयार मिश्रण को एक बाउल में निकालें। ऊपर से पसंदीदा टॉपिंग लगाएं। ठंडी-ठंडी और पोषक स्मूदी बाउल का आनंद लें।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी