व्हाइट हाउस पहुंचने पर हजारों ने किया ट्रम्प का स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प, प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प और उनके परिवार के अपने नए घर व्हाइट हाउस पहुंचने पर शपथ ग्रहण समारोह परेड में हजारों लोगों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। ट्रम्प और उनकी पत्नी शपथ ग्रहण और परम्परागत भोज के बाद पेनसिल्वेनिया एवेन्यू में डेढ़ मील लंबी परेड के लिए अपने 10 वर्षीय बेटे बैरन के साथ राष्ट्रपति के बख्तरबंद वाहन ‘द बीस्ट’ में बैठकर व्हाइट हाउस पहुंचे।

 

लोग सर्द मौसम और बीच बीच में हो रही बारिश की परवाह न करते हुए प्रथम महिला एवं उपराष्ट्रपति माइक पेंस एवं उनकी पत्नी की झलक पाने के लिए परेड के मार्ग में खड़े रहे। हालांकि इस बार मार्ग में खड़े लोगों की संख्या ट्रम्प के पूर्ववर्ती बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह की तुलना में कम थी। कड़ी सुरक्षा के बीच जब ट्रम्प के वाहनों का काफिला गुजर रहा था तो मार्ग में खड़े लोगों ने ‘ट्रम्प, ट्रम्प’ और ‘अमेरिका, अमेरिका’ के नारे लगाए और अमेरिकी झंडे लहराए। इस दौरान सीक्रेट सर्विस एजेंटों की सेना नए कमांडर इन चीफ के साथ चल रही थी। परंपरा के अनुसार ट्रम्प और उनका परिवार कारों से उतरे और कुछ देर के लिए परेड मार्ग पर चले, भीड़ की ओर हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया, मुस्कुराए, तालियां बजाई और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू के पास खड़ी भीड़ को प्रोत्साहित किया।

 

ट्रम्प की कार परेड मार्ग पर ट्रम्प इंटरनेशनल होटल से कुछ ही दूरी पर रुकी। वह परेड मार्ग के अंत में कार से दूसरी बार बाहर निकले। ट्रम्प की बेटी इवांका, उनके पति जैरेड कुश्नेर, ट्रम्प के बेटे डॉन एवं एरिक और उनकी पत्नियां एवं उनके बच्चे भी कुछ देर के लिए परेड मार्ग पर चले और उन्होंने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया। जैरेड व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकार होंगे। शपथ ग्रहण समारोह परेड के लिए जाने से पहले ट्रम्प, पेंस और उनकी पत्नियों ने अमेरिका कैपिटोल के बाहर बलों की समीक्षा की।

 

‘द बीस्ट’ राष्ट्रपति को बैठाकर परेड मार्ग पर चली और सैन्य बैंड एवं दल उसके आगे चल रहे थे। इसके बाद ट्रम्प परिवार, पेंस परिवार एवं उनके मेहमान मार्च करने वाले सेवानिवृत्त सैनिकों एवं सेवारत जवानों के दलों, स्कूल एवं सैन्य बैंडों को देखने के लिए व्हाइट हाउस के पास परेड मार्ग के अंत में सुरक्षित ‘व्यूइंग स्टैंड’ में बैठे। जवानों एवं बैंड के सुरक्षित दीर्घा से गुजरने पर ट्रम्प एवं पेंस ने तालियां बजाईं और सलामी ली। अमेरिका के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के तहत तड़के गिरजाघर में प्रार्थना और कांग्रेशनल भोज के साथ परेड का आयोजन होता है। इससे पहले ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में विरोध प्रदर्शन भी हुआ और परेड मार्ग से कुछ ही दूरी पर हजारों लोगों एवं पुलिस के बीच संघर्ष हुआ। परेड मार्ग के पास पुलिस पर पथराव करने एवं अन्य सामान फेंकने पर करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया।

 

प्रमुख खबरें

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President