गांजा और चरस सहित नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में हैदराबाद में तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2021

हैदराबा। हैदराबाद में अवैध रूप से नशीले पदार्थ रखने, उसके परिवहन एवं बिक्री के आरोप में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को ई-कॉमर्स कंपनी के एक कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सहायक उत्पाद (प्रवर्तन) अधीक्षक एन अंजीरेड्डी ने एक बयान जारी कर बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों नेसिकंदराबाद के एक इलाके में छापेमारी की और उनके पास से 1.1 किलो सूखा गांजा, 20 ग्राम हशीश का तेल, दो ग्राम एमडीएमए, 10 एलएसडी ब्लॉट्स तथा पांच ग्राम चरस बरामद किया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की क्षेत्र पंचायत प्रमुख बनीं दलित महिला मजदूर , सीएम बोले- यही है लोकतंत्र की सुंदरता

उन्होंने बताया कि पूछताछ क दौरान तीनों ने बताया कि वे नशे के आदि हैं और अधिक पैसा कमाने के लिये उन्होंने इसकी बिक्री शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि नशे के मुख्य आपूर्तिकर्ताओं की पहचान कर ली गयी है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की क्षेत्र पंचायत प्रमुख बनीं दलित महिला मजदूर , सीएम बोले- यही है लोकतंत्र की सुंदरता

एलएसडी (लाइसर्जिक एसिड डाइइथाइलमाइड) टेबलेट अथवा तरल रूप में पाया जाता है और इसे सबसे शक्तिशाली ‘‘मूड-चेंजिंग’’ रसायनों में से एकके रूप में जाना जाता है जबकि एमडीएमए (मिथाइलेनेडाईऑक्सीमेथाम्फेटामाइन) का पार्टी ड्रग अथवा मनोस्थिति बदलने के लिये इस्तेमाल किया जाता है।

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?