जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके के मंडूरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान चलाया था। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Kasaragod में सतर्कता विभाग ने सर्वेक्षण अधिकारी की एवज में रिश्वत लेते एजेंट को गिरफ्तार किया

Congress leaders ने केरल के मुख्यमंत्री को बेदखली विवाद पर कर्नाटक के मामलों से दूर रहने की सलाह दी

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी