असम में सीआरपीएफ शिविर पर ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2025

असम में गोलाघाट जिले के बोकाखाट में मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें असम पुलिस के तीन कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को सापगुरी इलाके में सीआरपीएफ शिविर पर ग्रेनेड फेंका गया और घायलों को बोकाखाट में स्वाहिद कमला मिरी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां ग्रेनेड के छर्रे बरामद किए। घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह चरमपंथियों, शिकारियों या बदमाशों का काम है।’’

बोकाखाट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कृषि मंत्री अतुल बोरा ने अस्पताल का दौरा किया और घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल पूछा। बोरा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हिंसा के इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है और यह क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के हमारे सामूहिक संकल्प को बाधित नहीं करेगी।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत