#TopNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 14 Dec 2018

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2018

राफेल मामले में मोदी सरकार को बड़ी राहत, SC ने खारिज की सभी याचिकाएं

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे को लेकर मोदी सरकार को बड़ी राहत दी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि विमान की खरीद प्रक्रिया पूर्णरूप से सही है उस पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है।

TTV दिनाकरण के सहयोगी ने एएमएमके छोड़ी, DMK का दमन थामा

टीटीवी दिनाकरण के महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक ने एएमएमके को छोड़कर एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक का शुक्रवार को दामन थाम लिया था। अयोग्य ठहराए गए विधायक वी सेंथिल बालाजी यहां अन्ना अरिवालयम में एम के स्टालिन की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में द्रमुक में शामिल हुए। वह अयोग्य घोषित किए गए अन्नाद्रुक के 18 विधायकों में से एक हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसंबर को शपथ लेंगे कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ 17 दिसंबर को अपराह्न डेढ बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वह प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री होंगे। कमलनाथ शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे और उन्होंने प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश कर शपथ की तारीख और समय पर करीब 50 मिनट उनसे चर्चा की।

राफेल मुद्दे पर राज्यसभा में भारी हंगामा, दिनभर के लिए सदन स्थगित

राफेल विमान सौदा, कावेरी नदी पर बांध सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा में शुक्रवार को सत्तापक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हुयी। हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद 11 बजकर करीब 40 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

राफेल सौदा में कांग्रेस ने फिर की जेपीसी मांग, कहा- भ्रष्टाचार की परतें खुलेंगी

राफेल विमान सौदे पर शुक्रवार को आए उच्चतम न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग दोहराते हुए कहा कि जेपीसी जांच से ही इस मामले में 'भ्रष्टाचार की सभी परतें’’ खुलेंगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेपीसी की जांच से क्यों डर रहे हैं?

गहलोत होंगे राजस्थान के नए CM,पायलट होंगे उप-मुख्यमंत्री

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कड़ा मुकाबला आज ख़त्म हो गया है, पार्टी ने तय किया है की अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री और सचिन पायलट होंगे उप मुख्मंत्री।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah