By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2025
नयी दिल्ली में शिवाजी ब्रिज के पास बृहस्पतिवार को रेलगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गाजियाबाद से राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रही ‘इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट’ (ईएमयू) ट्रेन शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर पटरी से उतर गई। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर इसके बहाली का कार्य किया जा रहा है।