पाकिस्तानी आर्मी अस्पताल में चल रहा जैश प्रमुख मसूद अजहर का इलाज: रिपोर्ट

By अनुराग गुप्ता | Mar 02, 2019

लाहौर। जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर की बीमारी की खबरें तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा सामने आ चुकी हैं। अब मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि आतंकी मसूद अजहर की तबीयत बेहद खराब है और किडनी भी खराब हो चुकी है। बता दें कि मसूद अजहर का इलाज पाकिस्तानी सेना के अस्पताल में चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मसूद अजहर को सजा से बचाने के लिए पाकिस्तान ने चली नयी चाल

जिस अस्पताल में मसूद अजहर का इलाज चल रहा है वह रावलपिंडी में मौजूद है। सेना अस्पताल में चल रहे इलाज से तो यह साफ हो गया कि पाकिस्तानी सरकार द्वारा मसूद अजहर को पूरी तरह से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस संबंध में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हालिया खबरें इस ओर इशारा करती हैं कि अजहर के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है और उसका पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका नियमित डायलसिस किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना ओसामा बिन लादेन का निकट सहयोगी था। 

इसे भी पढ़ें: कुरैशी का कबूलनामा- पाक में छिपा है आतंकी मसूद अजहर, बीमारी से तड़प रहा हैं

उल्लेखनीय है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित जैश के बंकरों को ख़ाक कर दिया था। 

प्रमुख खबरें

Sikkim Elections 2024: पूर्व सीएम चामलिंग ने राज्य में लगाया कुशासन का आरोप, कहा- यह आखिरी मौका

Breaking News: तमिलनाडु में बेहद दर्दनाक हादसा! कन्नियाकुमारी तट के पास 5 मेडिकल छात्र समुद्र में डूब गए

जयशंकर ने किया पश्चिमी देशों के दबाव का जिक्र, फिर भी...क्यों रूस नहीं भूल पाएगा ये अहसान?

Karnataka BJP Animated Clip | जेपी नड्डा, अमित मालवीय और कर्नाटक BJP अध्यक्ष पर केस दर्ज, एनिमेटेड वीडियो मामले में कांग्रेस ने कराई FIR