ट्रेवर बेलिस का बयान, सेमीफाइनल में लक्ष्य का पीछा करने में नहीं हिचकिचाएगा इंग्लैंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2019

लंदन। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने ऑस्ट्रेलिया को आगाह किया कि अगर उनकी टीम को अगले गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में बाद में बल्लेबाजी करनी पड़ती है तो वह दबाव में बिखरेगी नहीं। इंग्लैंड की टीम ग्रुप चरण में लार्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट पर 285 रन के योग तक पहुंचने में नाकाम रही थी। इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 221 रन पर आउट हो गयी थी। इसके अलावा उसे पाकिस्तान और श्रीलंका से भी बाद में बल्लेबाजी करते हुए हार झेलनी पड़ी थी। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से हार और चोटों से जूझना आस्ट्रेलिया के लिये अच्छा नहीं : पोंटिंग

इन पराजयों से उसकी लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव झेलने की क्षमता पर सवाल उठाये जाने लगे लेकिन बेलिस का मानना है अगर एजबेस्टन में ऐसी स्थिति आती है तो इंग्लैंड परेशानी में नहीं रहेगा। बेलिस ने बीबीसी रेडियो फाइव लाइव से कहा, ‘‘पिछले चार वर्षों में हमने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 17 में से 14 मैच जीते। इसलिए बाद में बल्लेबाजी करने से हमारे खिलाड़ी डरते नहीं है और विकेट टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों की तुलना में बेहतर हो गये हैं। हम पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरे हैं और सेमीफाइनल में पहुंचकर खुश हैं।’’

प्रमुख खबरें

माहेश्वरी चौहान ने शॉटगन क्वालीफिकेशन में जीता Silver, भारत को दिलाया पेरिस ओलंपिक कोटा

SEBI ने बीएसई के लिए नियामक शुल्क पर नया निर्देश किया जारी

प्रधानमंत्री Sharif ने Bill Gates को बताया, पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन के लिए कर रहा कड़ी मेहनत

AFI Life Achievement Award| Aquaman अभिनेत्री Nicole Kidman को एएफआई लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार मिला