कठुआ की घटना के लिए PM को नहीं ठहराया जा सकता जिम्मेदार: त्रिपुरा राज्यपाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2018

कोलकाता। त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने कहा है कि कठुआ और उन्नाव में नाबालिगों के साथ हुए बलात्कार के मामले घृणित हैं लेकिन इस तरह की घटनाओं के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उन्नाव और कठुआ की बलात्कार की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए रॉय ने कहा कि 1984 में हुई सिखों की हत्याओं की निंदा भी लोगों को करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्नाव और कठुआ के मामले घृणित और दुखद हैं लेकिन कठुआ और उन्नाव में हुए बलात्कार मामले से प्रधानमंत्री का क्या लेना-देना है। रॉय यहां प्रेस क्लब में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर लिखी गई एक किताब के विमोचन कार्यक्रम से इतर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वैसे समूह जो बलात्कार और हत्या का आरोप प्रधानमंत्री की दर तक ले गए हैं, वह आरोप लगाने और बदनाम करने के अभियान का हिस्सा भर है, क्योंकि चुनाव दूर नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत