हरदोई जिले में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, छह लोगों की मौत 28 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2019

हरदोई (उत्तर प्रदेश)। हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ट्रक की टक्कर से एक ट्रैक्टर- ट्रॉली के पलट जाने से उस पर सवार छह लोगों की मौत हो गयी और 28 अन्य लोग घायल हो गये। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन को हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये हैं।

इसे भी पढ़ें: मथुरा में पकड़ी गई प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री

पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह राणा ने बताया कि बघोली थाना क्षेत्र के भारत पुरवा गांव के कुछ लोग विवाह से संबंधित एक रस्म के लिये बिलग्राम क्षेत्र के सुखेड़ा धोन्धी गांव गये थे। लौटते वक्त बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे सदरपुर के पास उनकी ट्रैक्टर-ट्राली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राली पलट कर खाई में गिर गई।इस हादसे में विश्राम (60), टेनी (50), शंकर (55), बालकराम (60), राजाराम (35) और ऋषि कुमार (30) की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर बंदूक की गोलियों के साथ किशोर पकड़ा

राणा ने बताया कि हादसे में करीब 28 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एक घायल की गम्भीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। घटना के समय ट्राली में करीब 42 लोग सवार थे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाहिर किया और जिला प्रशासन को हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को सर्वहित बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के आदेश भी दिये हैं। 

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने बलात्कार पीड़िता के माता-पिता के मन बदलने पर गर्भपात का आदेश वापस लिया

Gurpatwant Singh Pannun की हत्या की साजिश में शामिल थे रॉ ऑफिसर? अमेरिकी रिपोर्ट में दावा, भारत ने अब किया करारा पलटवार

Adolf Hitler Death Anniversary: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपने लिए चुनी थी कायरों वाली मौत

Priyanka Gandhi Will Not Contest Elections | प्रियंका गांधी वाड्रा के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, सूत्रों ने दी जानकारी