मथुरा में पकड़ी गई प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री

factory-to-create-restricted-oxytocin-injection-caught-in-mathura
[email protected] । Jun 6 2019 11:28AM

टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बलदेवपुरी क्षेत्र के एक मकान में पशुओं का दूध उतारने वाले प्रतिबंधित (ऑक्सीटोसिन) इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले होली गली निवासी अजय कुमार गुप्ता और रुक्मिणि विहार वृन्दावन निवासी मुकेश कुमार को पकड़ा।

मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री से इंजेक्शन तैयार कर आसपास के कई जिलों में भेजी जा रही थी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तैयार इंजेक्शन बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: भाजपा

पुलिस अधीक्षक (अपराध) अशोक कुमार मीणा ने बताया, ‘‘मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णानगर पुलिस चैकी एवं स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बलदेवपुरी क्षेत्र के एक मकान में पशुओं का दूध उतारने वाले प्रतिबंधित (ऑक्सीटोसिन) इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले होली गली निवासी अजय कुमार गुप्ता और रुक्मिणि विहार वृन्दावन निवासी मुकेश कुमार को पकड़ा। 

इसे भी पढ़ें: योगी द्वारा भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ कहने पर ममता ने इसे सेना का अपमान बताया

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस को मौके से ऑक्सीटोसिन की 100 एमएल साइज की 3901 व 500 एमएल की 48 बोतल, चार प्लास्टिक की 20 लीटर की भरी कैन, तीन प्लास्टिक की पांच लीटर की भरी कैन, नौ नीली और सफेद रंग की प्लास्टिक की 40 लीटर की कैन,तीन हजार से अधिक प्लास्टिक की खाली बोतलें, जारों रबर कैप व एल्युमिनियम के ढक्कन, 20 हजार प्रिंटेड लेबल, चार पैकेट टाटा नमक और मिक्सर आदि उपकरण मिले।’’ फूड एण्ड ड्रग एडल्ट्रेशन विभाग के इंस्पेक्टर अनिल आनंद ने बताया, ‘‘प्रथमदृष्टया ये इंजेक्शन आक्सीटोसिन के ही लग रहे हैं। सभी दवाइयों के सैंपल ले लिए गए हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़