दिल्ली: सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर बंदूक की गोलियों के साथ किशोर पकड़ा

delhi-teenager-caught-with-gun-pills-at-seelampur-metro-station
[email protected] । Jun 6 2019 11:21AM

सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी किशोर को रोका। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद के निवासी शाहिद के बैग में 8 एमएम की दो गोलियां थीं।

नयी दिल्ली। अपने बैग में बंदूक की दो गोलियां रखने के आरोप में दिल्ली के सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर 18 साल के एक किशोर को पकड़ा गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: मानसून में एक हफ्ते की देरी, केरल में आठ जून को देगा दस्तक

मंगलवार को सीलमपुर मेट्रो स्टेशन में सामान की तलाशी लेने वाली मशीन ने जब शाहिद अली (18) के बैग में गोलियां पाई तो सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी किशोर को रोका।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के लिए AAP का बड़ा ऐलान, फ्री होगा बस, मेट्रो का सफर

अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद के निवासी शाहिद के बैग में 8 एमएम की दो गोलियां थीं। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए शाहिद को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो में हथियार-आग्नेयास्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़