ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु वार्ता को लेकर ‘अगले दो दिन’ में महत्वपूर्ण घोषणा का संकेत दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया कि ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी वार्ता में प्रगति हुई है और उन्होंने ‘‘अगले दो दिन’’ में इस संबंध में कोई घोषणा होने का संकेत दिया।

इससे पहले, ईरान ने शुक्रवार को कहा था कि दोनों देशों ने रोम में पांचवें दौर की वार्ता में ‘‘कुछ प्रगति की है लेकिन यह निर्णायक स्तर तक नहीं’’ पहुंची है। ट्रंप ने उत्तरी न्यू जर्सी में अपने ‘गोल्फ क्लब’ से निकलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईरान के साथ हमारी बातचीत अच्छी रही। मैं अगले दो दिन में आपको कुछ अच्छा या बुरा बताऊंगा, लेकिन मुझे लगता है कि मैं संभवत: कुछ अच्छा ही बताऊंगा।’’

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि शनिवार और रविवार को हुई वार्ता में ‘‘हमने कुछ वास्तविक और महत्वपूर्ण प्रगति’’ की है। ट्रंप ने कहा, ‘‘देखते हैं कि क्या होता है लेकिन मुझे लगता है कि ईरान के मोर्चे पर हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है।’’ ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नियंत्रित करने और ईरान पर लगाए गए कुछ अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत