ट्रंप ने अधिकारियों को दिए प्रदर्शनकारियों को पकड़ने और उन्हें निर्वासित करने के निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2025

अमेरिका के लॉस एंजिलिस और अन्य प्रमुख शहरों में आव्रजन नीति के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय आव्रजन अधिकारियों को डेमोक्रेटिक पार्टी के शासन वाले राज्यों से निर्वासन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) अधिकारियों से ‘‘इतिहास के सबसे बड़े सामूहिक निर्वासन अभियान के बेहद महत्वपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम करने’’ का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिकारियों को ‘‘लॉस एंजिलिस, शिकागो और न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में आव्रजकों को हिरासत में लेने और उन्हें निर्वासित करने के प्रयासों में तेजी लाने को कहा गया है।’’

ट्रंप का यह बयान, कई सप्ताह तक कार्रवाई में तेजी और ‘व्हाइट हाउस’ के ‘डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ’ एवं ट्रंप की आव्रजन नीति के प्रमुख स्टीफन मिलर के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आईसीई अधिकारी रोजाना कम से कम 3,000 गिरफ्तारियों का लक्ष्य रखेंगे।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत