मध्य प्रदेश के शहडोल में तेंदुए की खाल सहित दो लोग गिरफ्तार

By दिनेश शुक्ल | Nov 21, 2020

भोपाल। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स एवं उत्तर वन मंडल शहडोल के संयुक्त प्रयास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वन्य प्राणी तेन्दुए की दो नग खाल बरामद की गई है। उपवन संरक्षक (वन्य प्राणी) रजनीश सिंह ने को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला शहडोल के ग्राम जैतपुर के खपरखुटा नाला के पास घेराबंदी कर शंका के आधार पर पूछताछ कर तलाशी लेने पर तेन्दुए की खाल बरामद हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल रेल मंडल ने दो साल में 112 लोगों की दी अनुकंपा नियुक्ति

उन्होंने बताया कि दोनो आरोपी महावीर सिंह गौड़ निवासी कोटाडोल जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) और सूर्य प्रताप सिंह गौड़ निवासी परसिली (सीधी) हैं। इनसे वन्य प्राणी तेन्दुए की खाल के अलावा एक मोटर साइकिल को वन्य प्राणी के अवयवों के अवैध परिवहन के उपयोग के कारण जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के विशेष न्यायालय सतना में पेश किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई