नोएडा में बेखौफ लुटेरों ने छह घंटे में तीन सुरक्षा गार्डों से बंदूकें लूटीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2017

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बेखौफ बदमाशों ने रविवार रात से आज सुबह तक छह घंटे के अंदर तीन अलग अलग स्थानों से सुरक्षा गार्डों से कथित तौर पर उनके हथियार लूट लिए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुजाता सिंह ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के नवादा गांव के पास से आज सुबह करीब छह बजे कार सवार हथियारबंद चार बदमाशों ने अवधेश कुमार पाण्डेय नामक सिक्योरिटी गार्ड से उसकी दो नाली बंदूक लूट ली। जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की।

 

उन्होंने कहा कि बदमाशों ने बंदूक के साथ-साथ कारतूस भी लूट लिए। सिक्योरिटी गार्ड दिल्ली स्थित एक स्कूल में गनमैन की नौकरी करता है। एसपी ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के ही यमुना एक्सप्रेस-वे के चूहड़पुर अंडरपास के पास से हथियारबंद बदमाशों ने आज तड़के सिक्योरिटी गार्ड रामबीर सिंह से उनकी दो नाली बंदूक और कारतूस लूट लिए। पीड़ित ग्रेटर नोएडा स्थित आम्रपाली सोसाइटी में गन मैन के रूप में काम करता है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के चेरी काउंटी सोसाइटी के पास से बीती रात करीब 12 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने डिवाइन सिक्योरिटी में काम करने वाले गनमैन झंडू सिंह से उनकी दो नाली बंदूक लूट ली।

 

इस बीच थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि बीती रात को दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश राहगीरों को ऑटो रिक्शा व कार में बैठाकर लूटपाट करते थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान सद्दाम और आमिर के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके पास से तीन हजार रूपये की नकदी, मोबाइल फोन, एक ऑटो रिक्शा तथा मोटरसाइकिल बरामद की है।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत