UP: शराब के नशे में दोस्तों ने ही की दोस्त की हत्या, सिर को धड़ से अलग कर दूसरे जिले में फेंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2025

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 20 वर्षीय एक युवक की उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी और उसके सिर को धड़ से अलग कर पड़ोसी महाराजगंज जिले में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार शाम को शव के टुकड़े बरामद किए और पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार, सूर्य विहार कॉलोनी निवासी अंबुज उर्फ ​​प्रकाशेंदु (20) 26 नवंबर की देर शाम एक शादी के हल्दी समारोह के लिए घर से निकला था लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा और उसका फोन बंद आने लगा तो परिवार के सदस्यों ने 28 नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अंबुज के एक दोस्त से संपर्क किया, जिसके साथ वह बाहर गया था। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अंबुज के दोस्त ने कथित तौर पर कबूल किया कि शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान पैसों के विवाद में उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से अंबुज की हत्या कर दी थी।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद, वे लोग महाराजगंज गए और कटे हुए सिर को भैंसा-पिपरा खादर मार्ग पर और धड़ को 10 किलोमीटर दूर श्यामदेउरवा में एक नहर के पास फेंक दिया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने पत्रकारों से बात करते हुए तीनों आरोपियों द्वारा पैसों के विवाद में अंबुज की हत्या करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को महाराजगंज से शव के टुकड़े बरामद किए गए और अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरे संदिग्ध की तलाश जारी है। पुलिस ने अब तक आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों संदिग्धों की उम्र 19 से 21 साल के बीच है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics: अजित पवार के निधन के बाद एक्शन में NCP, मंत्रालय पर दावे के लिए फडणवीस से मिले पार्टी के नेता

चेहरे पर आएगा Natural Glow, दाग-धब्बों की छुट्टी! घर पर बनाएं ये स्पेशल DIY Toner

Bomb Threat Alert! IndiGo की Kuwait-Delhi फ्लाइट की Ahmedabad में इमरजेंसी लैंडिंग, जांच जारी

Health Tips: शरीर का Center Point है नाभि, तेल लगाने का ये Ancient Secret देगा गजब के Health फायदे