'भगवा' हुआ यूपी तो बोले योगी, हमें जोश के साथ होश को बनाए रखना है

By अभिनय आकाश | Mar 10, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान वहां मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें रंग लगाया। बीजेपी की बड़ी कामयाबी के बाद अपने कार्यकर्ताओं के बीच और समर्थकों के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश की विशालता को देखते हुए सबकी नजर यूपी पर है। हमें बहुमत से जिताने के लिए मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में सरकार बनाएंगे। आज बीजेपी और अपना दल (एस) व निषाद पार्टी प्रचंज बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: नतीजों पर कांग्रेस ने कहा- धरातल पर और मेहनत करने की ज़रुरत है, हार के कारणों पर करेंगे बैठक

मतगणना को लेकर तरह-तरह के भ्रामक प्रचार चलाए जा रहे थे। जनता जनार्दन की ताकत ने उस भ्रामक प्रचार को दरकिनार करते हुए बीजेपी और उसकी सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है।  सीएम योगी ने कहा कि यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद हैं। इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा।

बीजेपी कार्यलय में जश्न

दूसरी बार सत्ता में वापसी की ओर बढ़ते हुए हर नए दौर की मतगणना के बाद भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को नाचते और गुलाल उड़ाते देखा गया। पार्टी कार्यकर्ता होली से एक सप्ताह पहले ही रंग खेलते नजर आयें। प्रदेश में समाजवादी पार्टी व अन्य विपक्षी दलों के कार्यालयों में लगभग सन्नाटा छाया रहा। विधानसभा मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय के सामने कुछ उत्साही कार्यकर्ता बुलडोजर के ऊपर खड़े होकर हाथ में पार्टी का झंडा लेकर नाचते गाते दिखाई दिये। पार्टी कार्यकर्ता खुशी में एक दूसरे के ऊपर गुलाल छिड़क कर एक दूसरे का मुंह मीठा करा रहे थे।  

प्रमुख खबरें

Delhi: आयकर अधिकारी बनकर आभूषण की कार्यशाला लूटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Maharashtra: वर्धा में ट्यूशन जा रही किशोरी की ट्रक की चपेट में आने से मौत

Delhi-NCR में घना कोहरा, दृश्यता कम हुई

Pakistan: इमरान खान की बहनों, समर्थकों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज