नतीजों पर कांग्रेस ने कहा- धरातल पर और मेहनत करने की ज़रुरत है, हार के कारणों पर करेंगे बैठक

randeep surjewala
अंकित सिंह । Mar 10 2022 4:46PM

सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में तो सफल रहें लेकिन, हम उस जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए। हम उत्तराखंड और गोवा में बेहतर चुनाव तो लड़े लेकिन, जनता का मन नहीं जीत पाए और विजय के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा के के नतीजे आ रहे हैं। इन नतीजों से कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश में जहां कांग्रेस पहले से भी खराब प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। तो वहीं पंजाब में उसे सत्ता से बेदखल होना पड़ा है। मणिपुर और गोवा में वह दूसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है जबकि उत्तराखंड में उम्मीद के अनुरूप नतीजे कांग्रेस के लिए नहीं आए। कांग्रेस की ओर से इन नतीजों पर अपनी बात रखी गई है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस की आशाओं के विपरीत रहें। हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थीं लेकिन, हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में असफल रहें। पंजाब के लिए हम AAP और भगवंत मान को बधाई देते हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में तो सफल रहें लेकिन, हम उस जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए। हम उत्तराखंड और गोवा में बेहतर चुनाव तो लड़े लेकिन, जनता का मन नहीं जीत पाए और विजय के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सीख है कि हमें धरातल पर और मेहनत करने की ज़रुरत है। हम हार के कारणों पर आत्ममंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि वे बहुत ज़ल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर इन सभी हार के कारणों और पांचों राज्यों के चुनाव पर एक व्यापक अंतरमंथन कांग्रेस कार्यसमिती करेगी। 

इसे भी पढ़ें: UP Election Results: पीयूष गोयल बोले- चलता रहेगा विकास का बुलडोजर, जनता की सेवा करते रहेंगे

इससे पहले पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हार पर बड़ा बयान दिया था।उन्होंने कहा कि विनम्रता के साथ हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा कि विनम्रता के साथ जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़