उप्र: राकेश टिकैत ने एसआईआर का समर्थन किया, मायावती को किसानों के लिए ‘नंबर वन मुख्यमंत्री’ बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2025

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का समर्थन किया और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को किसानों के लिए ‘नंबर वन मुख्यमंत्री’ करार दिया।

टिकैत ने यहां एक निजी कार्यक्रम से इतर एसआईआर का समर्थन करते हुए संवाददाताओं से कहा, “जो बाहर से हैं उन्हें समस्या होगी, जो वहां (बिहार) से हैं उन्हें कोई समस्या नहीं होगी।”

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 24 जून को बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने के निर्देश जारी किए थे। आयोग के मुताबिक, गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

टिकैत ने एक सवाल पर कहा, “मायावती किसानों के लिए ‘नंबर वन मुख्यमंत्री’ थीं। उन्होंने गन्ना किसानों के लिए बेहतर काम किया था। योगी (आदित्यनाथ) जी को भी किसानों के लिए बेहतर काम करके नंबर वन बनना चाहिए।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला