Adani Row: अडानी मामले पर संसद में हंगामा, विपक्ष बोला- मामले की जांच संसदीय कमेटी या CJI के नेतृत्व में हो

By अभिनय आकाश | Feb 02, 2023

कई विपक्षी दलों के नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की और कहा कि यह मुद्दा "करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रहा है। अडानी बोर्ड द्वारा अपनी प्रमुख शेयर बिक्री को बंद करने के एक दिन बाद, कांग्रेस और अन्य दलों ने संयुक्त संसदीय समिति या अडानी समूह संकट की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा अडानी समूह की कंपनियों के बाजार मूल्य में गिरावट के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष ने नियम 267 के तहत संसद में निलंबन व्यापार नोटिस दिया है।

इसे भी पढ़ें: Gautam Adani की दुनिया हिला देने वाली Hindenburg डूबा चुकी है दर्जनों कंपनियां, क्या है इसका इतिहास, कहीं इसके पीछे तगड़ा मुनाफा कमाने का खेल तो नहीं?

हम उस पर चर्चा चाहते थे। हमारे नोटिस खारिज हो जाते हैं। जब हम महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते हैं तो चर्चा के लिए समय नहीं दिया जाता। गरीब लोगों का पैसा एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीय बैंकों में है और इसे चुनिंदा कंपनियों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, "या तो एक संयुक्त संसदीय समिति या सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई की देखरेख में एक टीम को इसकी जांच करनी चाहिए।" इस बीच, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बहस की मांग करने वाले विपक्ष के हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों को आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: News Brief: आसाराम को मिली उम्रकैद से लेकर बजट सत्र 2023 तक, पढ़ें आज की टॉप 10 खबरें

सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था। हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते थे लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है। हमने तय किया कि सदन में इस पर चर्चा करेंगे कि जिनका पैसा LIC में है या अन्य संस्थानों में है वो कैसे बर्बाद हो रहा है। लोगों का पैसा चंद कंपनियों को दिया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने से कंपनी के शेयर्स गिर गए। LIC, SBI सहित अन्य सरकारी संस्थानों में जो लोगों का पैसा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाए। 

इसे भी पढ़ें: Adani Group News:अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर दिया 413 पेज का जवाब, मोटा पैसा छापने के लिए आई रिपोर्ट

बुधवार को अडानी बोर्ड ने निवेशकों को किसी भी संभावित वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को बंद करने का फैसला किया। हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई है। अमेरिकी फर्म ने अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन, टैक्स हेवन के अनुचित उपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। हिंडनबर्ग ने समूह के बढ़ते कर्ज के बारे में भी चिंता जताई है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान