Adani Group News:अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर दिया 413 पेज का जवाब, मोटा पैसा छापने के लिए आई रिपोर्ट

Adani Group
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 30 2023 12:09PM

अडानी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगशिंदर सिंह ने एक इंटर्व्यू में अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को फर्जी बताया है। जुगशिंदर सिंह ने बिजनेस टुडे को बताया कि झूठ और गलत बयानी पर आधारित यह फर्जी रिपोर्ट भी हमारे कारोबार में कुछ भी नहीं पा सकी। रिपोर्ट में हमारे मौलिक कारोबार के बारे में बात नहीं की गई है।

सबसे अमीर भारतीय गौतम अडाणी के ग्रुप ने रविवार को शॉर्ट सेलर हिंडनवर्ग रिसर्च के लगाए गए गंभीर आरोपों को भारत, उसके संस्थानों और विकास पर सुनियोजित हमला वताया है। ग्रुप ने कहा कि आरोप झूठ के अलावा कुछ नहीं है। 413 पेज के जवाब में अडाणी ग्रुप ने कहा कि रिपोर्ट झूठा वाजार बनाने के एक छिपे मकसद से प्रेरित थी, ताकि अमेरिकी फर्म को फाइनैंशल फायदा मिल सके। अडानी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगशिंदर सिंह ने एक इंटर्व्यू में अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को फर्जी बताया है। जुगशिंदर सिंह ने बिजनेस टुडे को बताया कि झूठ और गलत बयानी पर आधारित यह फर्जी रिपोर्ट भी हमारे कारोबार में कुछ भी नहीं पा सकी। रिपोर्ट में हमारे मौलिक कारोबार के बारे में बात नहीं की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि शॉर्ट-सेलर फर्म द्वारा उठाए गए सवालों का अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों के जवाब में जवाब दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Hindenburg Research की रिपोर्ट पर बवाल! Gautam Adani के शेयरों का अब क्या होगा? क्यों आई भारी गिरावट, पूरा मामला 10 प्वाइंट्स में समझें

अपनी प्रतिक्रिया में अडानी समूह ने रविवार को कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट अमेरिकी फर्म को वित्तीय लाभ बनाने की अनुमति देने के लिए "झूठा बाजार बनाने" के "एक छिपे हुए मकसद" से प्रेरित थी। सभी 88 सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं। यहां तक ​​कि अगर हमने सभी 88 सवालों का जवाब नहीं दिया, तो भी उन्होंने [हिंडनबर्ग] हमारे खुलासों का इस्तेमाल किया और उन्होंने कोई शोध नहीं किया। इनमें से 68 प्रश्न फर्जी और गलत तरीके से पेश करने वाले हैं। सीएफओ ने कहा कि उन्होंने कोई शोध नहीं किया है। उन्होंने कट-कॉपी-पेस्ट किया और एक हिट काम किया। अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा है, जिसका लक्ष्य 20,000 करोड़ रुपये जुटाना है। शॉर्ट-सेलर फर्म की एक नकारात्मक रिपोर्ट ने सेंटिमेंट को प्रभावित किया है और अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ा है। 

विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

अडाणी ग्रुप ने जवाब में कहा कि रिपोर्ट हितों के टकराव से भरा हुआ है। यह अनगिनत निवेशकों की कीमत पर गलत तरीके से बड़े पैमाने पर हिंडनबर्ग के फाइनैंशल लाभ के लिए सिक्युरिटीज में एक झूठा बाजार बनाने के इरादे से किया गया है। ग्रुप ने हिंडनबर्ग की विश्वसनीयता और नैतिकता पर सवाल उठाया। इसकी टाइमिंग पर भी सवाल उठाया गया है। यह ऐसे समय में किया गया है जब देश में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर FPO ला रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़