सोने और डायमंड से बनी 40 करोड़ की ड्रेस पहनकर 'अरब फैशन वीक' में जलवे बिखेरती नजर आईं उर्वशी रौतेला

By एकता | Jan 29, 2022

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने देश का नाम रोशन करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। बीते दिनों मिस यूनिवर्स 2022 में बतौर जज शामिल होकर उन्होंने भारत का नाम रोशन किया और अब वह अंतरराष्ट्रीय अरब फैशन वीक में दो बार वॉक करने वाली पहली भारतीय शोस्टॉपर महिला बन गयी हैं। इसकी जानकारी अभिनेत्री ने खुद एक वीडियो शेयर करके दी।

 

 

इसे भी पढ़ें: Cocktail Girl डायना पेंटी ने शेयर की हद से ज्यादा हॉट तस्वीर, लोग बोले- सरनेम तो पहनना ही भूल गयी


अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, "आज मेरा दिल, ️अपने देश भारत के लिए आभार और भावनाओं से भर गया है। मुझे अपने "प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फैशन वीक में दो बार वॉक करने वाले पहले भारतीय शोस्टॉपर" के रूप में रखने के लिए @arabfashionweek @amatoofficial को धन्यवाद। आप सभी को धन्यवाद।" अभिनेत्री वीडियो में 40 करोड़ रुपए की क्लियोपेट्रा ड्रेस पहने दिख रही हैं। सोने और डायमंड से बनी इस खूबसूरत ड्रेस में उर्वशी बेहद ही हॉट लग रही हैं। उनके इस हॉट लुक पर अब तक लगभग तीन लाख लोग अपना दिल हार बैठे हैं। उर्वशी के फैंस कमेंट सेक्शन में दिल और आग वाले इमोजी के साथ अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें: 'भगवान मेरी ब्रा का साइज लेता है' वाले बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, कहा- मेरे मतलब को गलत समझा गया


साल 2013 में फिल्म सिंह साब द ग्रेट से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली उर्वशी रौतेला ने काफी कम समय में लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। अभिनेत्री अक्सर अपने बोल्ड और सेक्सी लुक्स की वजह से सुर्ख़ियो में रहती हैं। काम की बात करें तो अभिनेत्री पिछले साल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में मुख्य भूमिका निभाती नजर आयी थीं। इसके बाद से उर्वशी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आयी हैं पर वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करके लोगों के दिल धड़कती रहती हैं।

 

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF